Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में दो दिवसीय CSCA कार्यक्रम "बोधी कला उत्सव" का भव्य आयोजन

24  व 25 फरवरी 2025 को सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट  महाविद्यालय नादौन में कॉलेज छात्र केंद्रीय संघ (CSCA) द्वारा  आयोजित दो  दिवसीय  "बोधी कला उत्सव" कार्यक्रम का भव्य आयोजन । 24 फरवरी  कार्यक्रम के प्रथम दिन का आरंभ दीप प्रज्वलन और  संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रोफेसर मंजू ठाकुर विशिष्ट अतिथि रहीं। दूसरे दिन 25 फरवरी को विशेष अतिथि के रूप में प्राचार्य  डॉ विक्रम ठाकुर,प्रो रवींद्र पॉल, डॉ संजय शर्मा  व प्रो सुरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।।

कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में प्रोफेसर कल्पना चड्ढा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि संगीत  विभाग के डॉ. अमृत लाल शर्मा ने आयोजन सचिव के रूप में कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष श्री संदीप कुमार भी उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह, पौधा और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. गौतम ने महाविद्यालय  की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते वर्षों में  महाविद्यालय ने शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों और खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति की है। उन्होंने छात्रों को इन आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का प्रारंभ  प्रोफेसर भगवती शर्मा ने आरंभिक एंकरिंग के साथ किया, जिसके बाद मंच संचालन की जिम्मेदारी CSCA अध्यक्ष पायल ने संभाली। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान विभिन्न इवेंट के लिए  CSCA मेंबर  ने ही  मंच संचालन किया। गीत, गज़ल और भजन प्रस्तुति के लिए शिवानी ने मंच का संचालन किया, जबकि एकल नृत्य प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेदारी आरती ठाकुर और स्मृति ने निभाई।

पहले दिन की रंगारंग प्रस्तुतियों में छात्रों ने गीत, गज़ल, भजन, एकल नृत्य, फैंसी ड्रेस और मॉडलिंग (प्रथम चरण - औपचारिक राउंड) की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 गीत गजल भजन में निर्णायक मंडल में प्रो अभिनंदन,प्रो नीतिका धवन, प्रो रजनी, प्रो सवीन पुरी व  एकल नृत्य में प्रो माला शर्मा, प्रो रुचि संगल,प्रो रजनी, प्रो आदिका थे। फैंसी ड्रेस में निर्णायक मंडल में प्रो राजेश कुमार प्रो शम्मी कुमार प्रो अंजू शर्मा प्रो अशोक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में  महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर NSS, NCC और अन्य सांस्कृतिक समितियों के सदस्यों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का द्वितीय दिवस 25 फरवरी को सम्पन्न हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad