अनिल शर्मा (फतेहपुर)
फतेहपुर विधानसभा में रात को दो बजे धमेटा के वन देवी जंगल मे नाके के दौरान एक गाड़ी खैर सहित पकड़ी गई है।
विभाग को देखकर वन काटू गाडी छोड़ भाग निकले लेकिन विभाग ने गाड़ी जब्त कर ली है।
आपको बता दें कि हर दिन हर रात ये काम किया जा रहा है तथा विभाग खामोश है।
मीडिया की सुर्खियों के बाद , आलाधिकारियों के आदेशो पर वन मंडल अधिकारी अमीत शर्मा ने टीम का गठन किया था तथा वन खंड अधिकारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में कारवाई अमल में लाई गई।
आपको बता दें कि बिना नम्बर प्लेट की गाडी में इस काम अंजाम दिया जा रहा था।