पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में CCS समेत चार अहम मीटिंग की। भारतीय सेना और नौसेना ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। 30 अप्रैल 2025 को पीएम मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की दूसरी बैठक की। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए। मंगलवार को पीएम ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी। सेना लक्ष्य, समय और तरीका खुद तय करेगी। सरकार जल्द बड़ा फैसला सुनाएगी।भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें जवान एक्शन में दिखे। वीडियो का संदेश है, “लॉक्ड, लोडेड और हमेशा तैयार।” समाचार एजेंसी PTI ने बताया कि सेना ने कहा, “दुश्मन कहीं नहीं छिप सकते।”