SSC ने निकाली 2,423 पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं से ग्रेजुएट तक करें आवेदन। क्लिक कर लें तमाम जानकरी तथा करें आवेदन

Editor
0

नई दिल्ली, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Phase-13 चयन पद भर्ती 2025 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 2,423 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती 10वीं, 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए है। आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 23 जून 2025 है।

मुख्य जानकारी

* विभाग: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

* भर्ती चरण: Phase-13 / 2025 चयन पद

* कुल पद: 2,423

* योग्यता: 10वीं, 12वीं, स्नातक

* आवेदन प्रारंभ: 2 जून 2025

* अंतिम तिथि: 23 जून 2025

* परीक्षा तिथि: 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025

* आवेदन माध्यम: ऑनलाइन (ssc.gov.in)

पदों की श्रेणियाँ

भर्ती के अंतर्गत तीन स्तरों के पद हैं:

1. मैट्रिक (10वीं पास)

2. हायर सेकेंडरी (12वीं पास)

3. ग्रेजुएशन (स्नातक) स्तर

चयन प्रक्रिया

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

2. दस्तावेज़ सत्यापन

3. अंतिम मेरिट सूची

परीक्षा में चार भाग होंगे: सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता और अंग्रेज़ी भाषा।

आवेदन शुल्क

* सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: ₹100

* अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, महिला: कोई शुल्क नहीं

आवेदन प्रक्रिया

1. ssc.gov.in पर जाएं

2. वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें

3. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें

4. दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें

संशोधन (Correction) विंडो 28 से 30 जून 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

SSC की यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है जो केंद्र सरकार की नौकरियों में रुचि रखते हैं। समय पर आवेदन करें और अपनी तैयारी को मजबूत करें। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: [https://ssc.gov.in](https://ssc.gov.in)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top