बीती रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने मंडी जिले में जबरदस्त तबाही मचाई है। मंडी शहर में 198.6 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई, जिससे बाढ़, भूस्खलन और जलभराव जैसी भीषण आपदाएं सामने आईं। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे हालात बेहद गंभीर हो गए—इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है, एक महिला लापता है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
आपदा का दायरा:
- सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके: जेल रोड, सैणी मोहल्ला और जोनल अस्पताल परिसर
- घरों और अस्पताल में पानी और मलबा घुस गया
- बीस से ज्यादा वाहन मलबे में दबे
- सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया
- सड़कें, खासकर राष्ट्रीय व आंतरिक मार्ग, पूरी तरह बंद
- बिजली व पानी की सप्लाई भी बाधित
प्रशासन की कार्रवाई:
- NDRF, पुलिस व होम गार्ड समेत सभी विभाग राहत-बचाव कार्य में जुटे
- स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र बंद
- प्रशासन ने लोगों से नदियों-नालों के पास न जाने और गैर-जरूरी यात्रा न करने की अपील की।
मौसम विभाग का अलर्ट:
- अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी
फैक्ट चेक:
- मंडी शहर में बीती रात 198.6 मिमी बारिश दर्ज हुई
- सोमवार रात से भारी बारिश, मंगलवार सुबह 3 की मौत, 1 महिला लापता
- सड़कें, हाईवे समेत बंद
- चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित
यह आपदा मंडी जिले और हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। प्रशासन राहत, पुनर्स्थापना और सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगातार प्रयासरत है। नागरिकों से सिर्फ प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की गई है।