इंडियन आइडल रनर अप अनुज शर्मा 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर नूरपुर में मचाएंगे धमाल

Editor
0

जिला कांगड़ा के रेहन से संबध रखने वाले अनुज शर्मा नूरपुर में जन्माष्टमी पर अपनी गायकी से जलबे बिखेरेंगे। इंडियन आइडल सीज़न 2 -रनर अप (2006) पहला हिमाचली गायक जिसने सोनी टीवी के इंडियन आइडल के मंच पर हिमाचल का नाम मुंबई और पूरी दुनिया में रोशन किया । टी वी पर जाना जब एक सपना हुआ करता था तब अनुज ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया ।

वो समय जब पूरा हिमाचल अनुज के साथ खड़ा हो गया था ।अनुज एक बेहतरीन गायक और उम्दा परफ़ॉर्मर हैं ।

अनुज पूरे देश में शोज़ करते हैं और विदेशों में भी शोज़ कर चुके हैं जिसमे अमेरिका ,इंग्लैंड,फ्रांस,यूके,थाईलैंड आदि देशों में परफॉर्म कर चुके हैं ।

अनुज बॉलीवुड मूवी “मिसिंग ऑन ए वीकेंड” में प्लेबैक सिंगिंग भी कर चुके हैं  ।

मशहूर गायक मोहित चौहान के बाद अनुज हिमाचल के ऐसे गायक हैं जिनकी हिंदी गानों की पहली एल्बम “यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया” ने रिलीज़ की थी जिसका नाम “ख़्वाब” था और इसमें अनुज ने 8 गाने गाये थे और इसकी शूटिंग थाईलैंड में हुई ।

इसके अलावा अनुज लगातार हिमाचली म्यूजिक के साथ जुड़े रहे हैं । अनुज ने लगभग 50 पहाड़ी एल्बम में गाने गाये हैं और ये निरंतर पहाड़ी संगीत गाते रहते हैं ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top