17.150 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार,पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

Editor
0

रामपुर पुलिस को नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एक और सफलता मिली है। पुलिस ने भैरा खड्ड के पास एक गाड़ी की तलाशी लेने पर तीन युवकों से 17.150 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर थाना की टीम प्रभारी आशीष कौशल की अगुवाई में निरसु-निरथ की ओर गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना पर जब पुलिस टीम ने भैरा खड्ड के पास एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें किन्नौर के तीन युवक प्रशांत नेगी, अविनाश ठाकुर व दीवान जोश बैठे थे, जिनके पास से 17.150 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ रामपुर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह नशे की यह खेप कहां से लेकर आए थे और किसे बेचने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि पुलिस उपमंडल रामपुर में पिछले डेढ़ वर्ष में एनडीपीएस के 66 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 183 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 800 ग्राम से अधिक चिट्टा डेढ़ साल में पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top