हिमाचल में स्क्रब टाइफस के 56 मामले सामने,IGMC में दूसरी मौत

Editor
0
हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम के साथ स्क्रब टाइफस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में इस बीमारी से दूसरी मौत हो चुकी है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, कुमारसैन उपमंडल के गांव भरेरी धार की 74 वर्षीय चंपा देवी को 22 अगस्त को गंभीर हालत में आईजीएमसी में भर्ती किया गया था। उन्हें महिला मेडिसिन वार्ड के आईसीयू में रखा गया, जहां जांच के दौरान सैप्सिस मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम और स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही थी, लेकिन 25 अगस्त की शाम कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई।
अब तक आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के 56 मामले सामने आ चुके हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top