हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) को प्रो. महावीर सिंह के नेतृत्व में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। विश्वविद्यालय को भारत सरकार के अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (ANRF) के PAIR (Partnerships for Accelerated Innovation and Research) कार्यक्रम के तहत 10.23 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ है।
इस पहल में एचपीयू ने आईआईटी रोपड़ के साथ हाथ मिलाया है। इसमें आईआईटी रोपड़ हब संस्थान की भूमिका निभा रहा है, जबकि एचपीयू एवं अन्य संस्थान स्पोक संस्थान के रूप में जुड़े हैं। इस कंसोर्टियम ने दिसंबर 2024 में “Dynamic Research Ecosystem for Advanced Materials (DREAMS)" नामक परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसे अब स्वीकृति मिली है।
कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने कहा कि वे स्वयं इस परियोजना का नेतृत्व करेंगे और यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस परियोजना से एचपीयू और आईआईटी रोपड़ के बीच सहयोग को नया आयाम मिलेगा और शोध की नई संभावनाएँ खुलेंगी।
शोध टीम एचपीयू की ओर से
- डॉ. रमेश ठाकुर, एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विभाग एवं निदेशक IQAC – प्रमुख अन्वेषक (Principal Investigator)
- डॉ. संदीप चौहान (रसायन विभाग), डॉ. बलबीर सिंह पाटियाल (भौतिकी विभाग), डॉ. रवीकांत भाटिया (बायोटेक्नोलॉजी विभाग), और डॉ. मनीष कुमार (ईसीई विभाग, यूआईटी) – सह-अन्वेषक (Co-Principal Investigators)
- प्रो. नागेश ठाकुर और प्रो. एन.एस. नेगी (भौतिकी विभाग) – मेंटर्स
यह परियोजना एडवांस्ड मटेरियल्स रिसर्च के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोध ढांचे को और सशक्त बनाने में मददगार होगी।