कुल्लू के पूर्व एसडीएम पर महिला पंचायत सचिव ने लगाए यौन शोषण के गंभीर आरोप

Editor
0
हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों की चर्चा एक बार फिर बढ़ गई है। कुल्लू जिले की एक महिला पंचायत सचिव ने पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला पर दुराचार, मारपीट, धमकी और जबरन गर्भपात जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि 2021 में एक जमीन विवाद के दौरान एसडीएम ने उसे अपने दफ्तर बुलाया और उसी समय उसका यौन शोषण किया। विरोध करने पर अधिकारी ने उसे चुप रहने की धमकी दी कि अगर उसने कुछ बताया तो उसका घर गिरा दिया जाएगा।
आरोप है कि अगस्त 2024 में एसडीएम ने महिला को अपने आवास पर बुलवाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर उससे दुर्व्यवहार और मारपीट की। विरोध करने पर उसका वीडियो बना लिया गया और बार-बार धमकाया गया। महिला का दावा है कि इस प्रक्रिया में उसे चोटें भी आईं और आरोपी ने जबरन दो बार गर्भपात भी करवाया।
इस पूरे मामले में एक साल तक पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। आखिरकार महिला ने अपनी सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने एसपी कुल्लू, महिला थाना, थाना कुल्लू और विकास शुक्ला सहित संबंधित पक्षकारों से जवाब मांगा है। मुख्य सचिव ने भी इस मामले में डीजीपी को जांच के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले ऊना जिले में भी एसडीएम पर इसी तरह के आरोप एक महिला खिलाड़ी ने लगाए थे, जिनमें अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इन मामलों ने प्रदेश में महिला सुरक्षा, पुलिस और प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top