सोनम बांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार, हिरासत स्थान अज्ञात

Editor
0
सोनम बांगचुक को लद्दाख में हालिया हिंसा और प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ गतिविधियों के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। NSA के तहत गिरफ्तारी का मतलब है कि उन्हें सुरक्षा कारणों से विशेष रूप से संवेदनशील मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें फिलहाल अज्ञात स्थान पर रखा है, जिससे उनकी सुरक्षा और जांच प्रक्रिया जारी रखी जा सके। 
उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उकसाया और हिंसा को बढ़ावा दिया, जिसके कारण लद्दाख में चार की मौत हुई। साथ ही उनकी गैर-लाभकारी संस्था का विदेशी फंडिंग लाइसेंस (FCRA) भी केंद्र सरकार द्वारा रद्द किया जा चुका है। प्रशासन ने क्षेत्र में तनाव को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है। 
कानूनी कार्रवाई के तहत उनकी गिरफ्तारी से यह संकेत मिलता है कि मामला गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच में तेजी लाई जा रही है। हिरासत स्थल का खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top