हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने विभिन्न विभागों व केंद्रों में कार्यरत 182 आउटसोर्स कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय में NIELIT, HPSDC, Mehil Shimla, Ex-serviceman Security & Allied Services जैसी एजेंसियों के माध्यम से लगे कर्मचारियों के अनुबंध 30 सितंबर 2025 को समाप्त हो रहे हैं।
प्रशासन ने सभी शाखा प्रमुखों और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक नई सेवा प्रदाता एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि विश्वविद्यालय में कामकाज बाधित न हो।
आदेश के अनुसार, अभी आउटसोर्सिंग से संबंधित किसी भी नई एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं, इसलिए जिन एजेंसियों के समझौते समाप्त हो रहे हैं, उनकी सेवाएं केवल संविदा अवधि तक ही मानी जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित शाखाओं को जल्द चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है।
इस फैसले के चलते 182 आउटसोर्स कर्मियों को फिलहाल अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है, जब तक कि नई एजेंसी का चयन नहीं हो जाता।