नादौन बेला गांव की शिखा चौधरी ने AIIMS की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 65 वां रैंक हासिल किया है। जल्द शिखा AIIMS बिलासपुर में बतौर नर्सिंग अधिकारी अपनी सेवाएं देंगी। सीखा ने अपनी जमा दो की शिक्षा नादौन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है जबकि GNM और बीएससी नर्सिंग की शिक्षा सोलन हिमाचल से प्राप्त की है, इस सफलता से पूरे परिवार और बेला क्षेत्र में खुशी की लहर है। शिखा के माता-पिता बेटी की इस सफलता से बेहद खुश हैं। पिता राकेश उर्फ टीची जो की एक दुकानदार है और उनकी पत्नी गृहिणी है। उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है- उसने उनका नाम पूरे प्रदेश व देशभर में रोशन कर दिया है। गौर है कि शिखा के दादा स्वर्गीय कृष्ण दत्त भी एक ईमानदार और परिश्रमी शिक्षक थे और उनके दो बेटे भी शिक्षक ही हैं।
नादौन की बेटी शिखा बनी नर्सिंग ऑफिसर, AIMS बिलासपुर में देगी सेवाएं
गुरुवार, अक्टूबर 02, 2025
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें