बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने 2020 के किसान आंदोलन के दौरान किए गए अपने विवादित ट्वीट को लेकर बठिंडा कोर्ट में माफी मांगी है। इस ट्वीट में उन्होंने एक बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को गलत तरीके से पहचानने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर खेद जताया। कंगना ने कहा कि वह इस विवाद को अपनी ओर से हुई एक गलतफहमी मानती हैं।
माफी का कारण और अदालत में बयान
कंगना रनौत ने कोर्ट में बताया कि उस विवादित ट्वीट को उन्होंने खुद नहीं लिखा था, बल्कि वह एक सामान्य मीम था जिसे उन्होंने रीट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी एक व्यक्ति या समुदाय को ठेस पहुंचाना कभी नहीं था। कंगना ने हर मां का सम्मान करने की बात कही और स्पष्ट किया कि चाहे वह पंजाब की हो या हिमाचल की, सभी मां उनके लिए पूजनीय हैं।
केस और आगे की कार्रवाई
महिंदर कौर ने इस मामले में मानहानि का केस दर्ज कराया था, जिसमें अदालत ने कंगना रनौत को पेश होने का आदेश दिया था। इस माफी के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। हालांकि, पीड़ित महिला ने अभी तक माफी स्वीकार नहीं की है और मामला जारी रखने का इरादा जताया है। अगली सुनवाई 24 नवंबर को निर्धारित है।
