सोलन जिले के दाड़लाघाट क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ दो अलग-अलग ऑपरेशनों में चार लोगों को हिरासत में लिया है। पहला मामला स्यार काटली इलाके का है, जहां किराए पर रह रहे अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवती को पुलिस ने 29.83 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ पकड़ा। दोनों वहां किराए के एक कमरे में रहकर नशे का कारोबार कर रहे थे।
डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को वैटरनरी मोड़ के पास गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब टीम ने स्यार काटली में छापा मारा, तो कमरे से चिट्टा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वे नशे की सप्लाई कहां से लाते थे और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
इसी दौरान, पुलिस ने एक और कार्रवाई अम्बुजा सीमेंट कंपनी के कोयला यार्ड क्षेत्र में की। यहां ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों – कमल देव निवासी धोबटन और राहुल ठाकुर निवासी बडाल – को तीन ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि दोनों चालकों और युवाओं को नशा बेचने का काम करते थे।
दोनों मामलों में जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी किन सप्लायरों से नशा खरीदते थे और इस नेटवर्क की जड़ कितनी दूर तक फैली है।