ज़िला रोजगार कार्यालय ऊना ने युवाओं को एक बड़े रोजगार अवसर की जानकारी दी है, जिसमें HPSEDC (हिमाचल प्रदेश एसडीईसी) और श्रम विभाग ने मिलकर M/S JSDC Group of Companies के तहत United Arab Emirates (UAE) में डिलीवरी राइडर (Noon, Male) की वैकेंसी घोषित की है। यह प्रेस विज्ञप्ति युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का आइडियल चांस लेकर आई है, खासकर हिमाचल के उम्मीदवारों के लिए।
इस भर्ती अभियान के तहत 10वीं पास युवाओं, जिनको बेसिक इंग्लिश आती हो, को मौका मिलेगा। आवेदनकर्ता की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वे पुरुष होने चाहिए। ताजगी/अनुभवी दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आंखों में कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए।
संस्थान 2500 AED माहवार वेतन, कमीशन व टिप्स के साथ ड्यूटी बोनस भी देगा (कुल अंदाजन ₹70,000-₹1,00,000 प्रतिमाह)। ड्यूटी के लिए 8 घंटे की शिफ्ट होगी, सप्ताह में 6 दिन, जिसमें मोर्निंग और इवनिंग शिफ्ट्स शामिल हैं। नौकरी UAE में दी जाएगी।
अति आवश्यक योग्यता के अनुसार उम्मीदवार के पास एक साल से ज्यादा वैध भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए। शरीर के किसी भी खुले हिस्से - हाथ/गर्दन आदि पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए। हाइजनिक रहने की सलाह दी गई है, और हेलमेट पहनना अनिवार्य है। क्लीन-शेव रहना जरूरी है, हालांकि पगड़ी स्वीकार्य है और जरूरी मानी गई है।
इच्छुक उम्मीदवारों को Google Form के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2025 है। आवेदन की प्रक्रिया और डिटेल्स जिला रोजगार कार्यालय ऊना के सोशल मीडिया या ऑफिस से ली जा सकती हैं। चयनित अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 18 और 19 नवम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी।
विशेष निर्देश:
- आवेदन करते समय सभी दस्तावेज़ सही व अपडेटेड होने चाहिए।
- जिला रोजगार कार्यालय ऊना एवं डिपार्टमेंट ऑफ लेबर हिमाचल प्रदेश इस प्रक्रिया में दिल्ली एजेंसी के साथ सहयोगी रहेंगे।
यह अवसर हिमाचल के युवा वर्ग के लिए विदेश में अच्छी नौकरी पाने का आसान प्लेटफार्म है, जिसमें प्रतिस्पर्धा और योग्यता का सम्मान रखा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना से संपर्क करें।
Form भरने हेतु लिंक:- https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfoiDSl_aWg2CjYJowbW3rCFEmvxrGqdTErmVTBB2TNIZ8Xfw/viewform?fbclid=IwVERDUAOKH6RleHRuA2FlbQIxMABzcnRjBmFwcF9pZAwzNTA2ODU1MzE3MjgAAR5ncLHKvSHleW6WaxWRmKZtwdSRdLuC5nAbNWjW1oAof59zNni7dAdmnCwJxw_aem_s9jGyMwGJkMIxGzmp4rQAw
