राजस्थान से भाजपा विधायक प्रताप भील के खिलाफ 10 महीने में दूसरी बार दुष्कर्म के आरोप के चलते मामला दर्ज किया गया है। प्रताप भील गोगुंडा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं तथा विधायक ने कथित तौर पर महिलाओं को नौकरी देने का वादा करके शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। एक महिला ने अंबामाता के पुलिस अधीक्षक से संपर्क करके आरोप लगाया कि प्रताप भील ने नौकरी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया उसने ये भी बताया कि प्रताप भील ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
आपको बता दें कि इस विधायक के खिलाफ 10 महीने पहले सुखेर में दुष्कर्म का एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जांच सीआईडी कर रही है तथा इस महिला ने भी पुलिस को यही बताया कि प्रताप भील ने उससे मिलने के बाद नौकरी दिलाने का वादा किया था साथ ही महिला ने बताया था कि विधायक ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट और नीमच में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि इसके थोड़े दिनों बाद विधायक शादी करने से मुकर गया था इसके बाद वह केस को लेकर आईजी सत्यवीर सिंह के समक्ष पेश हुई जांच में यह भी पता चला है कि शिकायतकर्ता महिला शादीशुदा है इसलिए कहीं कहीं महिला की मर्यादा पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं परंतु विधायक पर आरोप जरूर लग रहे हैं