फतेहपुर की एक बेटी ने अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन रोशन किया है आपको बता दें कि फतेहपुर के गांव हाड़ा की 25 बर्षीय कल्पना ने नर्सिंग ऑफिसर टेस्ट में 99.57 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है अब अब कल्पना एम्स विलासपुर में अपनी सेवाएं देगी। कल्पना ने नर्सिंग ऑफिसर टेस्ट में 99.57 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है, कल्पना ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है कल्पना फतेहपुर के एक छोटे से गांव हाड़ा से सम्बंध रखती है। कल्पना के पिता अनूप चंद हैडटीचर है और माता स्वर्णा देवी गृहणी है। कल्पना के भाई डॉ नकुल सिविल अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है। कल्पना के घर व गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है गांव वाले अपने गांव की इस बेटी की हर जगह चर्चा कर रहे हैं कि कल्पना ने अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है।