उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत नरगाला के गांव सोहड़ा में शुक्रवार रात को शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण करीबन डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मलकियत सिंह पुत्र स्व विशंभर सिंह निवासी सोहड़ा ने बताया कि वह परिवार सहित कमरे में सोए हुए थे कि रात करीबन 11बजे जलने की बदबू आने लगी तथा उठ कर देखा तो कमरे में आग लगी हुई थी। परिवार को कमरे से बाहर निकाला तथा शोर मचाया जिस पर गांव के लोग एकत्रित हो गए। कुछ ही देर में टीवी का धमाका हो गया तथा लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित 60 हजार की नकदी जलकर राख हो गई। इसकी सूचना पंचायत प्रधान शिव कुमार धीमान को दी गई। गांववासियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया। प्रधान भी मौका पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया व पुलिस को सूचना दी। शनिवार को सुबह जवाली पुलिस मौका पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से ही आग लगना प्रतीत हो रहा है।