हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है, तस्वीर डराने वाली है,नशे की ओवरडोज से युवक की कार में मौत,मसूलखाना के पास कार से शव बरामद हुआ है यह घटना परवाणू थाना के अंतर्गत ग्राम मसूलखाना के समीप की है यहाँ नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोबिन वर्मा कसौली के रूप में हुई है। युवक अपनी कार (एचपी 15 बी 2378) में नशीले पदार्थ का सेवन किया, लेकिन ओवर डोज के कारण उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह राह चलते किसी व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। परवाणु पुलिस के थाना प्रभारी दयाराम व डीएसपी ने मौके पर तुरंत पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक की गाड़ी से शराब, इंजेक्शन व नशीली दवाइयों के खाली रैपर बरामद किए गए। थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नशे की अंधाधुंध,खेप की सप्लाई पुलिस की मिलीभगत से ही हो रही या फिर पुलिस नशे पर नकेल कसने में ध्यान नहीं दे रही, सरकार और प्रशासन को सोचना होगा, प्रदेश के युवाओं को किस तरफ धकेला जा रहा है, समाज के बुद्धिजीवियों और समाजसेवी लोगों को भी इन मुद्दों पर खुल कर आवाज़ उठानी होगी अन्यथा आने वाला वक्त बहुत खराब होगा हमारी अगली पीढ़ी के लिए, सम्भवतः इस तरह के केमिकल के नशे में धंधेबाजो का भी बहुत बड़ा हाथ होता है जो समाज की चिंता ना करते हुए, सिर्फ पैसे के लिए इस तरह के नशों को बढ़ावा देते है, हालात बहुत चिंताजनक है, उम्मीद है प्रशासन व प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, जरुरी कदम उठाएंगे क्यूंकि यह साधारण घटना नहीं है, पुलिस भाँग जैसे मामलो में तो साज़िश रच कर आम लोगों को भी फसा देती है कई बार जबकि इस तरह के केमिकल के नशों को रोकने में पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा, बड़े बड़े पुलिस अधिकारी जो अपनी अंगूठी ढूंढ़ने के लिए भी, पुलिस को लगा सकती है ऐसे गंभीर मामलो में उम्मीद है विशेष कार्यवाही करेगी ताकि और घरों के चिराग ना बुझे अब.