उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत मनोह सिहाल के गाँब सिहाल का सपन चौधरी जनबरी 2019 में देश की सेबा करता हुआ शहीद हो गया था लेकिन प्रदेश सरकार ब प्रशासन की अनदेखी के चलते आज भी शहीद के परिबार का सपना पूरा नही हो पाया है ।
शहीद के पिता बीर सिंह ने बताया कि उन्होंने शासन ब प्रशासन से शहीद के नाम का मुख्यद्वार बनबाने ब प्रतिमा लगबाने की लिखित गुहार लगाई थी लेकिन आज उसकी शहादत को तीन साल का समय हो गया है ।
लेकिन अभी तक भी शहीद के नाम का मुख्यद्वार ब प्रतिमा नही बन पाई है । बताया इसके बारे में जहां सरकार से भी पत्राचार किया जा चुका है तो वहीं प्रशासन से भी पत्राचार किया गया है ।
बताया जब भी बात चलती है तो मात्र अश्वासन ही मिलता है ।
वहीं शहीद की माता स्वर्णा देबी ने बताया लोक निर्माण बिभाग द्बारा जगह का निरीक्षण भो किया गया है ब यही बताया गया कि मुख्यद्वार के लिये 10 लाख रु स्बीकृत हो चुका है लेकिन अभी तक एक फूटी कौड़ी भी शहीद के नाम पर नही लगी है ।
उन्होंने सरकार ब प्रशासन से फिर अपील की है कि शहीद के नाम पर मुख्यद्वार ब प्रतिमा मुख्य मार्ग किनारे सिहाल में लगाई जाए ताकि उसकी शहादत को यादगार बनाया जा सके ।