राजा का तालाब(अनिल शर्मा):- विद्युत उप मंडल रैहन के अंतर्गत आती गोलवां पँचायत के चांदनी चौक के पास ट्रांसफार्मर रखा लोहे का खंभा जंग लगने की वजह से गल चुका है।ऐसे में उक्त लोहे का खंभा जर्जर हालत में होने की वजह से कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है।गोलवां पंचायत के अधिकतर घरों को विद्युत सप्लाई उक्त ट्रांसफार्मर से दी जाती है। खंभे से लगाई गईं विद्युत आपूर्ति की तारें भी स्थानीय लोगों के खेतों, घरों व दुकानों से होकर गुजरती हैं।ऐसे में ट्रांसफार्मर रखा लोहे का उक्त जर्जर खंभा कभी भी गिरकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।स्थानीय लोगों अजय कुमार, तिलक राज, सुशील कुमार, सुदर्शन कुमार, किशोरी लाल, चमन लाल, सुनील मनोहर, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, सुभाष शर्मा,पवन कुमार, राजकुमार सहित अन्य का कहना है कि जर्जर खंभा कभी भी गिर सकता है। जिससे जान माल की हानि से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग भी इस बात को जानता है कि ट्रांसफार्मर रखा उक्त लोहे का खंभा जर्जर हालत की बजह से कभी भी गिर सकता है। बाबजूद विभाग इसकी जगह दूसरा खंभा लगाने बारे कोई चिंतन नहीं कर रहा।सभी ने विभाग से जर्जर खंभे की जगह जल्द नए खंभे को लगाने का आग्रह किया है।ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके।विद्युत विभाग रैहन के एसडीओ ज्योतिर्मय उपाध्याय का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर जल्द ही उक्त जगह पर नया खंभा लगवा दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन; विद्युत उपमण्डल रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र गोलवां के चांदनी चौक के पास ट्रांसफार्मर रखा जर्जर हालत वाला लोहे का खंभा