अनिल शर्मा :- क्षेत्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने से लोगों में एक बार से दूसरी लहर की यादें ताजा होने लग पड़ी है।बुधवार को रैहन पुलिस चौकी के इंचार्ज व मुंशी को छोड़कर अन्य पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।जबकि एएसआई छुट्टी पर चल रहे हैं।अब अन्य पुलिस कर्मियों के आइसोलेशन होने से चौकी में दो पुलिस कर्मी ही अपनी सेवाएं देंगे।वहीं राजा का तालाब बाजार में 131 लोगों के टेस्ट किये गए।जिनमें 10 दुकानदार पॉजिटिव पाए गए।स्मरण रहे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इट दिनों से लगातार राजा का तालाब बाजार में कोविड-19 टेस्ट कर रही है।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम सीएचओ सुनीता देवी, फीमेल हेल्थ वर्कर मल्लिका देवी, आशा वर्कर सरोज बाला, तृप्ता देवी, सुदेश कुमारी की टीम ने राजा का तालाब बाजार में दुकानों पर जाने के अभियान को गति देते हुए कुल 131 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए। एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि वो उदासीन रवैय्या छोड़कर कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सतर्कता अपनाएं प्रशासन का साथ दें ।भीड़भाड़ भरी जगहों पर जाने से बचें। मास्क का निरंतर प्रयोग करें। हाथों को सैनिटाइज करें। और सर्दी जुकाम खांसी होने पर कोविड-19 टेस्ट अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर में मामले लगातार बढ़ रहे हैं परंतु इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।सतर्कता, सहजता और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए कृतसंकल्प होकर प्रशासन का साथ देकर दिशानिर्देशों की पालना करें।