(नूरपुर) नूरपुर के सवर्ण कारोबारी सभ्य लोहटिया को संयुक्त व्यापार संगठन युवा प्रकोष्ठ कांगड़ा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नया दायित्व सौंपे जाने पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी पारस वर्मा का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने उनमें जो विश्वास जताया है, उसे पूरा करने के लिए वह अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करेंगे। इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए वह अधिकार क्षेत्र में आने वाले कारोबारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। छात्र राजनीति से लेकर प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों में प्रमुख जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले सभ्य लाहटिया इससे पूर्व संयुक्त व्यापार संगठन युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। उन्होंने बताता कि उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए जो अनुभव अर्जित किया है, वर्तमान दायित्व को निभाने में उससे काफी मदद मिलेगी।