Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

पंजाब में हिमाचल पुलिस की रेड, युवक के घर से 104 ग्राम चिट्टा, 5 लाख रुपये और 5 मोबाइल बरामद

 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के होशियारपुर जिले की गढ़शंकर तहसील के तहत पड़ते गांव बीनेवाल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस गांव के विकास सिंह उर्फ विक्की नामक युवक के घर छापेमारी करते हुए करीब 104 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), 4 लाख रुपये की नकदी और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और उसकी धर्मपत्नी के खिलाफ पहले ही पंजाब और हिमाचल के विभिन्न थानों में 1 दर्जन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस भी हिमाचल पुलिस के जवानों के साथ रही।

पुलिस की इस छापेमारी के बाद मामले के संबंध में पंजाब के ही गढ़शंकर थाना में केस दर्ज करवाया गया है. गौरतलब है कि आरोपी का गांव हिमाचल और पंजाब की सीमा के साथ ही लगता है. उसके और उसकी पत्नी के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के 12 मामले पहले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से आधा दर्जन मामले अकेले पंजाब के गढ़शंकर थाना में ही दर्ज है. इसी थाना की सीमा से सटे हिमाचल के हरोली थाना में भी उनके खिलाफ 4 मामले पहले से दर्ज किए जा चुके हैं. एक-एक मामला पंजाब के बलाचौर थाना और ऊना सदर थाना में दर्ज किया जा चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस युवक के घर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छिपाए जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर छापेमारी को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि घटना के संदर्भ में पुलिस ने गढ़शंकर थाना में ही मामला दर्ज करवाया है. वहीं नशा तस्करी के इस आरोपी के खिलाफ हिमाचल और पंजाब पुलिस मिलकर जांच को अंजाम देंगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Free Casino Slots - Play & Get Exclusive Bonuses
    No deposit 라이브스코어 casino bonus codes ✓ Play over 250+ 우리카지노octcasino popular casino games & 온라인카지노 win big 더킹카지노 주소 with no deposit required ✓ 메리트 카지노 사이트 Exclusive offers and bonuses for Which casino offer free spins?What are the most popular online casinos?

    जवाब देंहटाएं

Below Post Ad