आज हौरी देवी के लोह ग्राउंड में 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें डॉ विवेक शर्मा ने रिवन काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की इस मौके पर ठेहड़ पंचायत के उपप्रधान कांता कुमार भी मोजूद रहे। आज हौरी देवी के लोह ग्राउंड में दो मैच हुए जिसमें सकरी तथा बरोट के बीच पहला मुकाबला हुआ जिसमें सकरी की टीम बिजयी रही।
आपको बता दें कि डॉ विवेक ने युवाओं को नशे से बचने की अपील की तथा युवाओ को बधाई भी दी।
डॉ विवेक मूलतः धमेटा से संबध रखते हैं तथा इटरनल यूनिवर्सिटी सिरमौर में प्रोफेसर में पद पर तैनात हैं। विवेक ने युवाओं को ग्राउंड के लिए हर संभब सहायता का आश्वासन दिया तथा खेल के प्रोत्साहन के लिए 5100 रुपये राशि भेंट की
इस मौके पर कमेटी सदस्य रूपांश राणा ने डॉ विवेक का धन्यवाद किया तथा रजनीश, अखिल, लाडी, अंकु समेत इलाके के युवा मोजूद रहे।