विधायक भवानी पठानिया ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा गरीब व्यक्ति के कार्यो को दे तब्जो...

Editor
0

फतेहपुर अनिल शर्मा :- पंचायत समिति हाल फतेहपुर में आज  पंचायत सचिव ,जीआरएस,तकनिकी सहायक व अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समिक्षा बैठक विधायक भवानी सिंह पठानियां की अध्यक्षता मे हुई । जिसमें विकास खण्ड अधिकारी रणविजय सिंह कटोच व ब्लॉक सीमित अध्यक्षा निशा शर्मा मौजूद रही ,वहीं इस मौके पर मौजूदा पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। समिक्षा बैठक में क्षेत्र के चल रहे विकास कार्यों को विधायक के समक्ष रखा गया तथा विधायक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति के कार्यो को तव्जो दी जाए व तय समय सीमा से पहले उनके कार्य किए जाएं। वहीं पंचायतों में रुके हुए विकास कार्यो के गति प्रदान करते हुए  समय सीमा पर पुरा करने के अधिकारियों ,कर्मचारियों व पंचायत सहायको को आदेश दिए । 

भवानी सिंह पठानियां ने कहा कि पंचायतो में कोविड  के समय जो काम अधर में  लटके हुए है उन्हें जल्द पुरा किया जाए । वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने समय पर कार्यो के एस्टीमेट न बनने व कर्मचारियों की कमी होने की समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखा । जिस पर विधायक महोदय ने जल्द ही इन समस्याओं को हल करने के आदेश सम्बंधित विभाग को  देते हुए कर्मचारियों की कमी को पुरा करने के लिए इस मामले को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया ।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top