पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ सांसद शांता कुमार ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद गौरी, गजनी और अंग्रेजों ने भारत को जमकर लूटा था, लेकिन यह लूट अभी खत्म नहीं हुई है। देश को अब अपने ही लोग लूट रहे हैं। फर्क इतना है कि अब लूट का तरीका बदल गया है। अब लूटने वाले भी अपने हैं और लुटने देने वाली सरकार भी अपनी इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता है।
पीएनबी घोटाले पर सांसद ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश लूटा जा रहा है। करोड़ों अरबों रुपया कुछ बड़े उद्योगपतियों के पास है उन्होंने कहा कि सिर्फ गरीब किसानों पर ही कार्रवाई होती है सांसद ने कहा कि गरीब किसान उधार लेता है। उसकी फसल बर्बाद होती है और वह उधार चुका नहीं पाता। उस पर सख्त कार्रवाई होती है। सिर्फ गरीब किसानों तक सीमित कार्रवाई का दौर जारी है।
Casino Roll | Casino Roll
जवाब देंहटाएंCheck out the Casino Roll 카지노 톡 casino game for free with our bonus 홈 카지노 codes. Play now with all the bonuses you need to start 일본야구 분석 사이트 playing today.Casino Bonus Type: Deposit and Withdrawal Times: 토토꽁머니 24 hours a dayMin. Deposit: $20 해외 배팅 사이트 가입