गौरी-गजनी की तरह हमारी सरकार में भी जारी है लूट : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, अपनी सरकार को घेरा

Editor
0

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ सांसद शांता कुमार ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद गौरी, गजनी और अंग्रेजों ने भारत को जमकर लूटा था, लेकिन यह लूट अभी खत्म नहीं हुई है। देश को अब अपने ही लोग लूट रहे हैं। फर्क इतना है कि अब लूट का तरीका बदल गया है। अब लूटने वाले भी अपने हैं और लुटने देने वाली सरकार भी अपनी इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता है।

पीएनबी घोटाले पर सांसद ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश लूटा जा रहा है। करोड़ों अरबों रुपया कुछ बड़े उद्योगपतियों के पास है उन्होंने कहा कि सिर्फ गरीब किसानों पर ही कार्रवाई होती है सांसद ने कहा कि गरीब किसान उधार लेता है। उसकी फसल बर्बाद होती है और वह उधार चुका नहीं पाता। उस पर सख्त कार्रवाई होती है। सिर्फ गरीब किसानों तक सीमित कार्रवाई का दौर जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top