जमीन विवाद निपटाने गये पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, 3 जवान घायल, सब इंस्पेक्टर टांडा रेफर - Times Of Himachal

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंदर नगर में पुलिस टीम पर उस वक्त पथराव हो गया, जब न्यायालय के आदेशानुसार मामले को निपटाने के लिए राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. घटना जोगिंदर नगर के लांगणा पंचायत के कोटला गाँव की है. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, दो भाइयों का कई साल से जमीनी विवाद चला हुआ था. न्यायालय के आदेशानुसार मामले को निपटाने के लिए राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ही थे कि एक पक्ष ने पत्थरों के साथ पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मौके पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित 2 जवानों को चोटें आई हैं. सब इंस्पेक्टर हेम राज को सिर व बाजू में गहरी चोट लगी हुई है. वहीं, एक जवान की एक की वर्दी भी फट गई है।

घायल जवानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा में प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर हेमराज सैणी को टांडा रेफर कर दिया गया है. वहीं बस्सी चौकी से हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार तथा निर्मल पटयाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा में उपचाराधीन हैं. वहीं एसडीम जोगिंदर नगर विशाल शर्मा ने अस्पताल में पहुंचकर घायल जवानों का कुशलक्षेम जाना।डीएसपी पद लोकेंद्र नेगी ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार दो भाइयों के जमीनी विवाद को निपटाने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर गये थे. उन पर हमला करके उनसे मारपीट और धक्का मुक्की की गई. पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिये थाने में लाया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top