धर्मशाला में आज कांग्रेस की जिला स्थरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व सांसद दीपादास मुंशी समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व अन्य विरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया बैठक में स्वर्गीय GS बाली को याद किया गया सभी ने पार्टी को मजबूत करने की बात कही , RS बाली ने भी अपने अमवोधन में कार्यकर्ताओ को मजबूत करने की बात कही लेकिन खास यह था की RS बाली ने पिता की तरह काँगड़ा को नेतृत्व देने की बात रखी पिता के निधन के बाद RS बाली पिता के नक़्शे कदम पर चलते नजर आए जैसे नेताओं ने कहा की कांगड़ा को Gs बाली मजबूत करने की बात करते थे उसी अंदाज में आज RS बाली भी कांगड़ा की बात रखते नजर आए उन्होंने कहा की मेरे पिता दिल्ली जाने से पहले पत्रकार वार्ता में कह कर गये थे की नेतृत्व काँगड़ा को मिलना चाहिए , बाली ने कहा की मै भी चाहता हु काँगड़ा को नेतृत्व मिले मेरे पिता की तरह यहां अनेक नेता है जिन्होंने पार्टी को सिंचा है ओर काँगड़ा को मजबूत किया है उन्होंने कहा की आज हम सब एक है पार्टी जिसे मुखिया बनाएगी काँगड़ा साथ है।