हिमाचली बेटी प्रिया ठाकुर नया इतिहास लिखते हुए बनी पहली महिला डॉग हैंडलर, ITBP में ले रही हैं ट्रेनिंग

Editor
0
भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के राष्ट्रीय प्रशिक्षण सीमा केंद्र में हिमाचल प्रदेश की पहली महिला डॉग हैंडलर प्रिया ठाकुर (First Dog Handler Priya Thakur) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रिया जल्द ही महिला आईटीबीपी के-9 (ITBPK9) हैंडलर्स के पहले बैच में शामिल होंगी. पहली बार कोई महिला कांस्टेबल ने हाल ही में अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी की है. आईटीबीपी (ITBP) एनिमल ट्रांसपोर्ट कैडर के लिए स्वेच्छा से काम किया है.
यह सेंटर कुत्तों, घोड़ों और टट्टू जैसे जानवरों को हैंडल करने की ट्रेनिंग देते हैं. अब तक अधिकारी रैंक में कुछ महिला पशु चिकित्सकों को छोड़कर, सेवा में सभी कुत्ते के संचालक पुरुष रहे हैं. वह जल्द ही महिला आईटीबीपी डॉग हैंडलर्स के पहले बैच में शामिल हो जाएंगी, क्योंकि बल अपन नए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अंतिम रुप दे रहा है.
एक नया इतिहास लिखते हुए राष्ट्रीय प्रशिक्षण सीमा केंद्र में हिमाचल प्रदेश पुलिस की पहली महिला डॉग हैंडलर 26 साल की कॉस्टेबल प्रिया ठाकुर (First Dog Handler Priya Thakur) को प्रशिक्षित कर रही है. वह जल्द ही महिला आईटीबीपी डॉग हैंडलर्स (Women ITBP Dog Handlers) के पहले बैच में शामिल हो जाएंगी, क्योंकि फोर्स अपने नए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अंतिम रुप दे रहा है.
आपको बता दें कि प्रिया ठाकुर हिमाचल से संबध रखती हैं तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं तथा इनके पति भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top