पंजाब के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल की सियासत को भी गर्मा दिया है. केजरीवाल पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर के गृह जिला मंडी में 6 अप्रैल को हुंकार भरेंगे. केजरीवाल मडी में एक रोड शो करेंगे और इसको सफल बनाने के लिए पार्टी जी तोड़ मेहनत भी कर रही है. हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता काफी समय से हिमाचल में सक्रिय हैं और हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कई क्षेत्रों का दौरा किया है. प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस के अंसतुष्ट ‘आप’ का दामन थाम रहे हैं।
केजरीवाल के मंडी दौरे को लेकर सीएम जय राम ठाकुर ने कहा है कि उनका यहां आने पर स्वागत है. साथ ही ये भी कहा है कि हिमाचल की सियासत में अब तक तीसरे विकल्प को जनता ने मान्यता नहीं है. हिमाचल की जनता की मानसिकता और सोच भी यही है. उन्होंने कहा कि मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा. साथ ही कहा कि चार राज्यों के चुनावों में जिस तरह से भाजपा ने वापसी की है, उसी तरह हिमाचल में भी भाजपा की ही वापसी होगी. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी की चुनौती को खारिज कर चुकी है. हालांकि, 1998 के विधानसभा चुनावों में हिमाचल विकास कांग्रेस ने 5 सीटें जीतकर कांग्रेस से सत्ता छीनने में प्रमुख भूमिका अदा की है।
सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही हैं भाजपा और कांग्रेस के कुछ दिग्गजों समेत छोटे-बड़े कई नेता झाड़ू थामने के लिए तैयार हैं. इससे भाजपा और कांग्रेस दोनों अच्छी तरह से वाकिफ हैं लेकिन कैमरे के सामने सीधे पर तौर ‘आप’ की चुनौती को खारिज कर रहे हैं. खबरें तो इस तरह की भी आ रह हैं कि वर्तमान सरकार के मंत्रियों के अलावा कई पूर्व मंत्री, सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ विधायकों के साथ आम आदमी पार्टी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है. कुछ इनमें से ऐसे बताए जा रहे हैं कि जो खुद संपर्क कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर वो हैं जिन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट कटने का डर सता रहा है और इन नेताओं में वो असंतुष्ट भी शामिल हैं जिन्हें पिछले चुनावों में टिकट नहीं मिला और इस बार भी उम्मीदें कम ही हैं।आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता इसके संकेत दे रहे हैं. News 18 से बातचीत में रत्नेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सभी 68 सीटों पर पार्टी का संगठन बन चुका है और आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी सभी सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. अन्य पार्टी से नेताओं की एंट्री पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत से बड़े चेहरे पार्टी में नजर आएंगे, आम आदमी से लेकर उन नेताओं के चेहरे भी होंगे जिनका अपनी पार्टी में दम घुट रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग सही मायनों में जनता की सेवा करना चाहते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं वो पार्टी में शामिल होंगे. साथ ही कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बहुत से नेता पार्टी के संपर्क में हैं।