खुलासा! मंत्री महेंद्र सिंह के गृहक्षेत्र धर्मपुर में सरकारी विभागों में 600 पद खाली - Times Of Himachal

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से सरकार में कैबिनेट मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विभागों में कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों के करीब 600 पद रिक्त पड़ें हैं. इस बात का खुलासा धर्मपुर से पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह की ओर से ली गई आरटीआई में खुलासा हुआ है।

शनिवार को मंडी से जारी एक मीडिया बयान में भूपेंद्र सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी. भूपेंद्र सिंह बताया कि मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में लगभग 600 के करीब पद रिक्त पड़े हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, कृषि व परिवहन विभाग की हालत बहुत ही खराब है. माकपा नेता ने आरोप लगाया कि धर्मपुर से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह खाली पोस्टों को भरने में नाकाम रहे हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. माकपा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है।

भूपेंद्र सिंह ने एकत्र की गई आरटीआई के आधार पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 160 पद ख़ाली पड़े हैं जिसके कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो रही है. किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब और एक्सरे तकनीशियन नहीं हैं. संधोल, धर्मपुर और टिहरा अस्पतालों में पूरी सुविधायें उपलब्ध नहीं है. आर्युवेदा विभाग में 10 डॉक्टरों के पद ख़ाली हैं और अधिकांश डिस्पेंसरियों के अपने भवन नहीं हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग में 70 पद खाली हैं, जिनमें 58 जेबीटी अध्यपकों के पद रिक्त हैं और अन्य पद भी ख़ाली हैं. जलशक्ति विभाग में 55 पद ख़ाली हैं और 270 पद समाप्त कर दिये हैं और इनके बदले कम वेतन पर ऑउटसोर्स आधार पर मज़दूर भर्ती करके काम करवाया जा रहा है।

ग्रामीण विकास विभाग में 85 पद पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्रामीण रोज़गार सेवकों आदि रिक्त पड़े हैं. परिवहन विभाग में 45 पद ख़ाली हैं और 44 बसें धर्मपुर डिपो में कम हैं. हर घर को बिजली देने वाले विद्युत विभाग में 115 पद ख़ाली पड़े हैं और यहां पर भी ऑउटसोर्स आधार पर रखे मजदूरों से काम चलाया जा रहा है. सबसे ज्यादा खस्ता हालत कृषि विभाग की है जिसमें सात में से छह कृषि प्रसार अधिकारियों के पद ख़ाली पड़े हैं और बागवानी विभाग में पांच पद ख़ाली पड़े हैं. लोकनिर्माण विभाग में 20 पद और राजस्व विभाग में आठ पद ख़ाली हैं. पशुपालन विभाग में 11 पद ख़ाली पड़े हैं जिन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार नहीं भर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top