तीनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, पहाड़ और पहाड़ी आपके झाँसे में नहीं आयेंगे. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की हिमाचल विरोधी नीतियों के विरुद्ध आप पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी जी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर जी और ऊना के अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह जी ने दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मिलित हुए हैं. आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है, अभिनंदन है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में सभी सीटों पर आप की ज़मानत ज़ब्त हुई थी, वैसे ही हिमाचल भी वही दोहराने के लिए तैयार खड़ा है।बता दें कि 6 अप्रैल को मंडी में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया था. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान थे. पंजाब में जीत के बाद से लगातार कई कांग्रेस और भाजपा के नेता पार्टियां छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन अब पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं के भाजपा में शामिल होने से आप को झटका लगा है. गौरतलब है कि हिमाचल में इसी साल अंत में विधानसभा चुनाव होंगे. इसी कड़ी में 9 अप्रैल .यानी आज शिमला में जेपी नड्डा आ रहे हैं।
Big Breaking ! हिमाचल में AAP के अध्यक्ष अनूप केसरी और संगठन महामंत्री पार्टी छोड़ BJP में हुए शामिल
शनिवार, अप्रैल 09, 2022
0
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मंडी में अरविंद केजरीवाल के रोड शो के तीन दिन बाद आप के पार्टी अध्यक्ष अनूप केसरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा के अध्य़क्ष जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की अध्य़क्षता में अनूप केसरी ने भाजपा की सदस्यता ली है. अनूप केसरी के अलावा, आप के संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के जिला अध्यक्ष इक़बाल सिंह ने भी भाजपा का दामन थामा है. तीनों नेताओं के भाजपा में जाने से आप को झटका लगा है।
Tags