किराए की दुकान में रह रहे दोनों सगे भाइयों की हत्या मामले में पकड़े गए हत्यारे, इंदौरा का है मामला

Editor
0

Ashish Sharma

ज़िला कांगड़ा में पुलिस थाना इन्दौरा के अन्तर्गत डाह कुलाड़ा में किराए की दुकान में रह रहे दो प्रवासी मजदूर भाईयों की दोहरी हत्या की वारदात घटित हुई है। 

दोनों सगे मृतक भाई अनिल कुमार सिंगरोल उम्र 24 वर्ष व विनोद कुमार सिंगरोल उम्र 19 वर्ष  सपुत्र श्री धनी राम निवासी सागरा, तहसील पबई, ज़िला पन्ना, मध्य प्रदेश के निवासी थे तथा पिछले कुछ समय से डाह कुलाड़ा, इन्दौरा में मेहनत मजदूरी का काम कर रहे थे।

डा0 खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, ज़िला कांगड़ा द्वारा स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है व पुलिस अधीक्षक, ज़िला कांगड़ा के दिशा-निर्देशानुसार इस अभियोग में प्रभावी अन्बेषण हेतु विशेष अन्बेषण दल (SIT) का गठन किया गया । अन्बेषण के दौरान SIT द्वारा पुलिस अधीक्षक, ज़िला कांगड़ा के मार्गदर्शन में प्रभावी त्वरित कार्यवाही करते हुए दोहरी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त घनश्याम लोधी निवासी सागरा, तहसील पबई, ज़िला पन्ना, मध्य प्रदेश व उम्र 21 वर्ष को हिरास्त में ले लिया है ।

 अभियुक्त बहुत ही शातिर है, इसने स्वंय को बचाने के लिए हर तरह के हत्थकण्डे अपनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है, परन्तु पुलिस अधीक्षक, ज़िला कांगड़ा के दिशा-निर्देशानुसार गठित विशेष अन्बेषण दल की कड़ी पूछताछ/ जांच के उपरांत ओरोपी ने दोहरे हत्याकाण्ड के अपराध के स्वीकार कर लिया है । क्षेत्रीय न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला, धर्मशाला की टीम ने भोतिक साक्ष्यों की जांच/संग्रहण हेतु मौके का निरीक्षण किया है व अभियोग में अन्बेषण की कार्यवाही जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top