कुल्लू में चली गोली, चलती कार पर फायरिंग में 21 साल के युवक की मौत - Times Of Himachal

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गोलीकांड हुआ है. गोली लगने से 21 साल के युवकी की मौत हो गई है. मामला कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी का है. फिलहाल, गोली किसने और कहां से चली इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात की यह घटना है. मणिकर्ण के वरशैणी के पास एक कार पर गोली चली है, जिसमें युवक की मौत हुई है. कार के शीशे को तोड़ते हुए गोली युवक के गले में लगी।

दरअसल, सेंट्रो कार में 4 दोस्त बैठे थे. इस दौरान कार के अगले शीशे को चीरते हुए पर गोली ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक के गले में जा लगी. इस गोलीकांड में वरशैणी निवासी 21 वर्षीय योगेश की मौत हो गई है।पुलिस के अनुसार, थाना कुल्लू के अंतर्गत समय बुधवार करीब 11:40 बजे रात की यह घटना है. बरशैणी में योगेश अपनी गाड़ी सेंट्रो में दोस्त जितेंद्र, अनिकेत और विनोद के साथ तोष से अपने घर बरशैणी आ रहे थे. बरशैनी में सरकारी राशन डिपो के पास पहुंचे तो अचानक गोली चलने की आवाज हुई. उन्होंने देखा कि योगेश के गले से खून निकल रहा था. वह उसे कुल्लू अस्पताल लेकर आए. लेकिन डॉक्टरों ने युवक को डेड घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है कि गोली कहां से और किसने चलाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top