ज्वालाजी में ट्रैफिक नियम तोडऩे पर ऑनलाइन होगा चालान, जिले में अन्य जगह भी लगेगा सिस्टम....

Editor
0

Ashish Sharma ज्वालामुखी : 

जिला कांगड़ा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अवहेलना को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।स्मार्ट सिटी धर्मशाला की तर्ज पर अब ज्वालामुखी में भी सीसीटीवी कैमरों से वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी इसके लिए  इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। पंद्रह दिन तक यह ट्रायल आधार पर सिस्टम कार्य करेगा। 

प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी में भी आईटीएमएस स्थापित कर दिया गया है। इस सिस्टम की स्थापना उपरांत ट्रैफिक नियम तोडऩे पर ऑटोमेटिक चालान कटेगा।  अभी 15 दिनों तक इस सिस्टम को ट्रायल बेस पर चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला के अन्य 10 स्थानों पर भी इस तरह के आईटीएमएस स्थापित किए जाएंगे। ज्वालामुखी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व यातायात नियमों की पालना को बढ़ाने के लिए कांगड़ा पुलिस द्वारा डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा व  मंदिर ट्रस्ट ज्वालामुखी के सहयोग  व योगदान से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की है, जिसमें ज्वालामुखी शहर के अंदर नियमों को तोडऩे पर ट्रैफिक चालान एएनपीआर सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमेटिक किया जाएगा। 

इस सिस्टम को फिलहाल आगामी 15 दिनों तक ट्रायल बेस पर इस्तेमाल किया जाएगा। उसके बाद यह सिस्टम यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर काम करना शुरू कर देगा, जिसमें यह सिस्टम ट्रेफिक वायलेशन को रिकॉर्ड करके चालक की  फोटो, तारीख,  समय के साथ ट्रैफिक चालान बनाकर संबंधित  चालक के पते पर भेज देगा ।

डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर शिकंजा कसने हेतू धर्मशाला में पहला आईटीएमएस स्थापित किया गया था, जबकि दूसरा सिस्टम ज्वालाजी मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से ज्वालाजी में स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला में अन्य दस स्थानों पर भी इस तरह के सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार को प्रपोजल भेजा जाएगा। प्रत्येक सिस्टम की स्थापना में 17 से 18 लाख रुपये का खर्च आता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top