हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर में शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ये हादसा गरोला के समीप झिरडु मोड के पास हुआ. जहां अनियंत्रित कार रावी नदीं में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है. मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दियागया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक उलांसा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस दो युवकों की तलाश में जुटी हुई है।Accident in Chamba: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दायरे में आने वाले खडामुख-होली पर शनिवार करीब 6 बजे एक कार हादसे की शिकार होकर रावी नदी में जा गिरी है. हादसा गरोला के समीप झिरडु मोड के पास बताया जा रहा है।