कृष्ण शर्मा (फतेहपुर)
उपमंडल फ़तेहपुर के तहत पटवार सर्कल झुंम्भ के अंतर्गत गांव जखाडा में शरारती तत्वों नें आग लगा कर लाखों की निजी संपति राख कर दी। आगजनी इतनी भयंकर थी कि लगभग 40 कनाल तक कि जमीन में फैल आग की लपटों नें सब कुछ राख कर दिया। वहीं पीड़ित सतविंदर सिंह नें जानकारी देते हुए बताया की उनके साथ साथ उनके भाई राजेन्द्र सिंह,पवन सिंह,व विजय सिंह की जमीन में भी आगजनी में तकरीबन 10 लाख का नुकसान किया है जिसमें दर्जनों प्रजातियों के फलदार पौधों के साथ साथ पशुशाला के पास रखी हुई इमारती लकड़ी भी आग नें भस्म कर दी है। उन्होंने बताया कि वे अपनें रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। जब वे वापिस घर पहुंचे तो आगजनी से लाखों का नुकसान देख उनके होश उड़ गए वहीं उनके पड़ोसी नें आसमान छू रहीं आग की लपटों को देख आनन फानन में जान जोखिम में डाल पशुशाला में बंदी दो भैंसों से साथ एक कटरी को बचा लिया। वहीं सतविंदर सिंह नें बताया कि उनके ही गांव के एक ब्यक्ति नें ही आग लगाई थी जिसकी शिकायत पुलिस थाना ज्वाली में कर दी है।वहीं पटवार सर्कल झुंम्भ पटवारी करणवीर से बात की तो उन्होनें माना कि भयंकर आगजनी में काफी नुकसान हुआ है। जिसका आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है आगजनी से हुए नुकसान को पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।