अनिल शर्मा (फतेहपुर)
राजा का तालाब के साथ लगता खत्ता गांव इस दंगल के कारण क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका है। दंगल की प्रबंधन कमेटी ने इस बार दंगल की लोकप्रियता को देखते हुए हिमाचली सांस्कृतिक,नाटी,का आयोजन भी रखा है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 मई सोमवार को सुबह 11 बजे से सांय तीन बजे तक चलेगा। जिसमे मुख्य हिमाचल की धरोहर हिमाचली वेशभूषा में अलग अलग जिलों से कलाकार लड़के लड़कियां अपनी कला का हुनर दिखाएंगी जो कि एक आयोजकों द्वारा सराहनीय कदम है।आयोजक तिलक शर्मा ब जेके शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के तमाम लोग बड़ चढ़ कर प्रोत्साहित करते हुए स्वेच्छा से अनुदान राशि का भी प्रावधान कर रहे हैं जो कि अन्य राज्यों से आ रहे अतिथि पहलबानो में बतौर इनाम के रूप में आवंटित किया जायेगा। क्षेत्र में इस बार नाटी का आयोजन आकर्षण होगा। मुख्यतिथि के रूप में जो प्रबंधन कमेटी निर्णय लेगी वह अभी तक प्रस्तावित है।आयोजको की ओर से तमाम क्षेत्रवासियों से नमन आग्रह रहेगा कि इस नामी दंगल को सफल बनाने के लिए सहयोग करे धन्यवाद।
निवेदक दंगल प्रबंधन कमेटी खत्ता एवम तिलक राज शर्मा, जेके शर्मा खत्ता,राजा का तालाब,फतेहपुर,कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश