विकास खँड फतेहपुर की पँचायत सिद्धपुरघाड़ के पूर्ब में रही प्रधान परमजीत कौर ब पँचायत से सबंन्धित यूथ अध्यक्ष मदन सिंह ने मौजूदा पँचायत की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई है । शुक्रबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्ब प्रधान परमजीत कौर ने बताया जो भी मौजूदा पँचायत कार्य करबा रही है बो सब उन्ही के कार्यकाल के समय के हैं ।
बताया मौजूदा पँचायत बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सा बिकास कार्य शुरू करबाया है । कहा और तो और हैरानी इस बात की है कि जो रास्ता पहले ही इंटबसे बना हुआ है ब सही स्थिति में है उसी रास्ते अब टाइलें डाल धन की बर्बादी की जा रही है औऱ भी जो रास्ता बनना चाहिए उसकी तरफ पँचायत कोई ध्यान नही दे रही है ।
वहीं यूथ अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया मौजूदा पँचायत द्बारा पहले से ही बने रास्ते पर इंटरलॉक टाइल लगाई जा रही है । जिसका उन्होंने बिरोध किया है क्योंकि जो रास्ता पहले ही सही स्थिति में है उस पर टाइल लगाकर सरकारी धन की फिजूलखर्ची होगी ।
बताया श्मशान घाट को जाने बाला रास्ता काफी खराब है उसे पँचायत बनाना नही चाह रही है ।
बताया यही उनकी आपत्ति है औऱ ये भी कहा अगर फिर भी पँचायत ने सही रास्ते पर ही सरकारी धन खर्च किया तो वो माननीय न्यायालय का दरबाजा खटखटाएंगे ।