Ashish Sharma (Kangra)संकेतिक फ़ोटो
ज़िला कांगड़ा में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के दौरान पुष्ट सूत्रों से कुछ अभ्यर्थियों द्वारा मोटी रकम देकर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की सूचनां प्राप्त हुई थी। इसके अतिरिक्त लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी कुछ अभ्यर्थियों की योग्यता पर आशंका अज्ञात लोगों द्वारा शिकायत पत्रों के माध्यम में जताई गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में प्राप्त अप्रत्याशित अंको व स्कूली परीक्षा में प्राप्त मामूली/कम अंकों के आधार पर कड़ी पूछताछ करने पर इनके द्वारा मोटी रकम देकर पहले से ही लिखित परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र की जानकारी होना बतलाया गया है। इन अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्नों के उतर परीक्षा से एक-दो दिन पहले ही गग्गल, चण्डीगढ़/ पंचकूला व अन्य स्थानों में दिखा दिए गये थे। ज़िला कांगड़ा में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही रहस्योदघाटित/लीक होने के प्रक्ररण पर पुलिस थाना गग्गल में निम्नलिखित अभ्यर्थियों/संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ अभियोग सं0 41/2022 जेर धारा 420,120B भा0दं0सं0 में पंजीकृत कर हिरास्त में लिया गया है।
1. मुनीष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी देव भराड़ी, डा0 सुल्याली, तह0 नूरपुर, ज़िला कांगड़ा (हि0प्र0)
2. मनी चौधरी पुत्र बीरवल सिंह निवासी गांव व डाकघर खटियाड़, तह0 फतेहपुर, ज़िला कांगड़ा (हि0प्र)
3. गोरव पुत्र विजय कुमार गांव व डाकघर भडियाड़ा, तहसील व ज़िला कांगड़ा (हि0प्र0)
4. अशोक कुमार पुत्र हरि सिंह गांव व डाकघर पास्सू , तहसील धर्मशाला, ज़िला कांगड़ा (हि0प्र0)
इस अभियोग में प्रभावी अन्बेषण/ कड़ी कार्यवाही हेतु श्री संजय कुण्डु, पुलिस महानिदेशक महोदय, हि0प्र0 द्वारा विशेष अन्बेषण दल का गठन किया गया है तथा पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पत्र के रहस्योदघाटन/ लीक प्रक्ररण में संलिप्त लोगों की धर-पकड़ हेतु विशेष अन्बेषण दल की टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं। तथा सभी टीमें पुलिस महानिदेशक महोदय, हि0प्र0 के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है तथा अतिशीघ्र इस प्रक्ररण का पटाक्षेप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।