HRTC New Buses: हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में 16 नई बसें शामिल, सीएम जयराम ने कीं रवाना

Editor
0

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में 16 नई बीएस सिक्स बसें शामिल हुई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में इन बसों को हरी झंडी दिखाकर चार मंडलों के लिए रवाना किया है। हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी और शिमला मंडलों को ये बसें मिली हैं। हर मंडल को दो एसी और दो नान एसी बसें दी गई हैं। इन बसों में जीपीएस सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन अलार्म, रियर व्यू कैमरा, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) सिस्टम, खुला लेग स्पेस और आरामदायक सीटें यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई हैं। यात्रियों के लिए आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने निगम की इन बसों की खरीद की है। 

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप 205 नई बसें खरीदी जानी हैं। राज्य में 87 बसें पहले ही पहुंच चुकी हैं और शेष बसें शीघ्र ही पहुंच जाएंगी। ये बसें राज्य परिवहन के बेड़े की पुरानी और खराब हो चुकी बसों के स्थान पर संचालित होंगी। चालू वर्ष के बजट में उन्होंने 360 नई बसें शामिल करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन सभी बसों को खरीद कर निगम को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नई बसों के चालकों को सम्मानित भी किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top