10 वीं परीक्षा टॉप-10 की सूची में 67 बेटियां, सरकारी स्कूलों के सिर्फ 11 छात्र, देखें पूरी लिस्ट

Editor
0

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मेरिट लिस्ट में बेटियों का दबदबा रहा है। टॉप-10 में 67 छात्राएं जबकि 10 छात्र हैं। इसमें 66 छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों के और 11 सरकारी स्कूलों के हैं। टॉप-10 में 77 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। परीक्षा का परिणाम 87.5 फीसदी रहा है। परीक्षा में 90375 छात्र अपीयर हुए थे। इनमें से 78573 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 1409 की कंपार्टमेंट आई है। 612 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं। मंडी की प्रिंयका और दिवांगी ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है।  दोनों ने 99 फीसदी अंक (693/700) हासिल किए हैं। प्रिंयका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी मंडी की छात्रा हैं। दिवांगी एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की छात्रा हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला भी मंडी है।

सीएम ने  प्रिंयका और दिवांगी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे बिलासपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हटवार के छात्र आदित्य सांख्यान ने 98.86 फीसदी (692/700) अंक हासिल किए हैं। मेरिट में तीसरे स्थान पर दो छात्राओं ने जगह बनाई है।

मंडी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहिन गोपालपुर की छात्रा अंशुल ठाकुर और ऊना जिले के एसएचएमएमएल पब्लिक स्कूल जलग्रां की छात्रा सिया ठाकुर ने 98.71 (691/700) फीसदी अंक हासिल किए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top