सिहाल के समीप पौंग जलाशय में किश्ती में पानी भरने कारण 22 वर्षीय युबती डूबी ,नही लगा सुराग

Editor
0

Anil Sharma (fatehpur)

उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा सिहाल से सटे पौंग जलाशय में बुधबार एक किश्ती में पानी भरने जाने कारण किश्ती में बैठी करीब 22 बर्षीय युबती पौंग जलाशय के गहरे पानी में डूब गई । जिसका अभी तक कोई सुराग न लग पाया था । हुआ ज्यों की उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत बड़ी बतराहन के गाँब बड़ी की कुछ महिलाएं सिहाल के समीप पौंग जलाशय में दो अलग -अलग किश्तियों में बेड़ा छोड़ने निकली थी कि इस दौरान एक किश्ती जिसमे करीब 5 महिलाएं ,2 बच्चे ब एक 22 बर्षीय युबती बैठी थी उसमें पानी भरना शुरू हो गया तथा जल्दी में पानी इतना भर गया कि किश्ती में बैठे लोग पानी में गिर गए ।

लेकिन भगबान का शुक्र रहा कि उसी स्थान के पास ही कुछ लोग अन्य किश्ती में थे जिन्होंने तुरन्त महिलाओं ब बच्चों को तो सुरक्षित निकाल लिया लेकिन करीब 22 बर्षीय युबती  उनके हाथ न लगी व पानी में ही डूब गई ।

वहीं तुरन्त स्थानीय युवकों ने आपातकालीन स्बास्थ्य सेबा  108  स्थानीय पुलिस को फोन किया जिस पर दो एम्बुलेंस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई तथा  फतेहपुर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुच गई वहीं दो महिलाएं जिनके द्बारा पानी पिया जा चुका था उनका उपचार सिबिल अस्पताल फतेहपुर में किया जा रहा है ।

तो वहीं बाकी लोग सुरक्षित हैं लेकिन 22 बर्षीय युबती लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है युबती की पहचान साक्षी निबासी बड़ी के रूप में हुई है । जोकि एमएससी की छात्रा बताई जा रही है वहीं बेड़ा छोड़ने गई बुजुर्ग गायत्री देबी ने बताया बो बस के द्बारा बेड़ा छोड़ने सिहाल पहुंचे थे बताया बेड़ा छोड़ते बक्त एक किश्ती में पानी भर आया जिस कारण घटना घटी बताया जिसमे उनके पड़ोस की युबती डूब गई है ।

वही थाना प्रभारी फतेहपुर अभिमन्यु शर्मा ने बताया अभी तक लापता युबती का कोई सुराग नही लग पाया है वही एनडीआरएफ़ की टीम को सूचना दे दी गई है । वहीं फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top