मिली जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ निगलने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला की मां के बयान के आधार पर पति, सास व ससुर को हिरासत में लिया है।
पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस थाना रक्कड़ के तहत ग्राम पंचायत चौली की 32 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
तबीयत बिगड़ने पर महिला के स्वजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया। टांडा में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की मृत्यु के बाद उसके गांव में माहौल तनावपूर्ण था ।। पुलिस ने अपनी देख रेख में पोस्टमार्टम करवाया। हालात ना विगड़े इसके मद्देनजर मृतका का अंतिम संस्कार कालेश्वर स्तिथ श्मशान घाट में करवाया गया ।।
मृतका की मां ने बताया उसका पति, सास व ससुर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने अपने पति, सास व ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है।
थाना प्रभारी रक्कड़ चिरन्जी शर्मा ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर के मामले की छानबीन कर रही है। मृतका की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त महिला के पति, सास, ससुर को हिरासत में ले लिया है।