हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) के 8 विषयों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षांए 27 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेंगी।
अभ्यर्थी शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई है। वहीं 2 से 4 जुलाई तक तक विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 8 विषयों में जेबीटी, टीजीटी आट्र्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू शामिल हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस में दर्शाए निर्देशों के अनुसार शुद्धि कर सकता है।
इसके अलावा अभ्यर्थियों को श्रेणी व उप श्रेणी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी। इसका मुख्य कारण आवेदन शुल्क का प्रभावित होना है।
अगर किसी अभ्यर्थी को यह शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी परीक्षा के चार दिन पहले से बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपये है।
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क जमा करवाना होगा।