12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 18 जून को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। बोर्ड द्वारा तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। बोर्ड ने यह परिणाम विद्यार्थियों द्वारा टर्म-1 व टर्म-2 परीक्षा में लिए गए अंकों के योग पर तैयार किया है। 12वीं के करीब 87871 परीक्षाॢथयों ने परीक्षा दी है। विदित रहे कि इस बार टर्म-1 व टर्म-2 आधार पर परीक्षाएं आयोजित हुई हैं। गत वर्ष कोरोना के मध्यनजर परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं तथा बोर्ड ने कुछ मानदंडों के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम को घोषित किया था लेकिन इस वर्ष ऑफलाइन परीक्षाएं हुई हैं तथा परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शनिवार को 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है।