हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के रिजल्ट में सरकारी स्कूल टॉप पर रहे हैं। ओवर ऑल रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है। इस बार 93.90% रिजल्ट रहा है।
तीन स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस में बिलासपुर की वाणी गौतम ने टॉप किया है। वाणी ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। वाणी गौतम आर्ट्स स्ट्रीम से हैं। चम्बा की एंजल और सोलन की वंशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि तीसरे स्थान पर शिमला की शीतल वर्मा और सोलन की तनवी वर्मा हैं। इन्हें 489 अंक प्राप्त हुए हैं।साइंस स्ट्रीम में क्षितिज, अक्षिता शर्मा और शगुन राणा ने पहला स्थान हासिल किया हैं। इन्हें 500 में से 493 अंक मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर आर्यन को 492 अंक मिले हैं। वहीं 490 नंबर के साथ हमीरपुर के सूर्यांश तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं, कॉमर्स में पहले सात स्थानों पर बेटियों ने बाजी मारी है। तनिषा भारद्वाज 98% अंकों के साथ पहले स्थान पर (490/500), माल्या भाटिया 97.4% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर (487/500) और शगुन सिंह 96.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर (484/500) रही हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। इनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं। 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 1889 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।
Ssds
जवाब देंहटाएं