घुमारवीं शहर की शास्त्री कॉलोनी के दया राम की बेटी डॉ. कुमारी अनुपम अमेरिका में सिर और गर्दन के कैंसर और उसके बचाव पर रिसर्च करेंगी। 32 वर्षीय अनुपम ने 13 जुलाई को अमेरिका में सेंट लुइस विश्वविद्यालय के मेडिसन डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी में पदभार संभाला है। पिछले तीन साल से पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर सीनियर रेसिडेंट/डेमोस्ट्रेटर के पद पर कार्यरत थीं।
इसके बाद उन्हें इसी साल एम्स बिलासपुर कोठीपुरा में सीनियर रेजिडेंट/डेमोस्ट्रेटर का कार्यभार दिया गया। डॉ. अनुपम ने 12वीं तक शिक्षा मेडिकल संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं से प्राप्त की। उसके बाद आगे की शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से ग्रहण की। इस अवधि के दौरान सभी राज्य और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षाएं भी उत्तीर्ण कीं। डॉ. अनुपम को अमेरिका में 40 लाख रुपये का सालाना वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
डॉ. अनुपम ने बताया कि वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अमेरिका गई हैं। अपने विषय पर पूरी खोज करके हिमाचल में अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने अपनी कामयाबी का प्रेणास्त्रोत अपने माता-पिता, भाई-बहनों और पीएचडी में रही गाइड प्रोफेसर अर्चना भटनागर को माना है। बता दें कि डॉ. अनुपम के पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माता गृहिणी हैं।